प्रतिमा गृह
बेनीसागर के पुरातात्विक स्थल पर एक प्रतिमा गृह का निर्माण किया गया है। वैज्ञानिक रीति से किये गये मलबों की सफाई के दौरान यहां से कई प्राचीन प्रतिमायें बाहर निकली थी । उन प्रतिमाओं में सुर्य, भैरव, लकुलीश, अग्नि, उमा- महेश्वर, व कई अभिलेख आदि महत्वपूर्ण है जिन्हें इस प्रतिमागृह में आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया है । इस संग्रह में पत्थर की बनी एक मुहर भी शामिल है जिसपर ब्राह्मी में ’’प्रियांगु धेयम चतुर्विधा’’ (अर्यात प्रियांगु नाम का एक व्यक्ति जो चारो वेदो का ज्ञाता है) अंकित है।
छायाचित्र देखें