ASI प्राचीन शिव मंदिर सह शिवलिंग खेकपरता
प्राचीन शिव मंदिर सह शिवलिंग, खेकपरता
रांची से 90 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जिला मुख्यालय लोहरदगा से 12 किलोमीटर की दूरी में अवस्थित है स्थानीय पाषाण खण्डों से बना यह शिव मंदिर खेकपरता गांव(अक्षांस 230 27’ 10’’ उत्तर, देशांतर 840 44’ 50’’ पूर्व ) के पहाड़ी के शिखर पर स्थित है । यह मंदिर बिना किसी नींव के सीधे चट्टान की सतह में बना दी गई है । इसमें प्रवेश हेतु पूर्व की तरफ एक मीटर ऊंचा एवं संकरा प्रवेश द्वार बना है । मंदिर के गर्भ गृह में एक शिवलिंग प्रतिष्टापित है । त्रिरथ योजना में निर्मित मंदिर का शिखर आमलक से मंडित है । मंदिर की कुल ऊंचाई 4 मीटर है । उडीसा शैली में बने रेखा देउल की शैली से यह मंदिर पूर्ण साम्यता रखता है और इसकी तीथि 9 वीं सदी ई. निर्धारित की जा सकती है । इस पहाडी के गिरिपाद में अद्यतन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वैज्ञानिक रीति से साफ सफाई का कार्य किया है जिससे छोटे छोटे मंदिरों का एक समूह प्रकाश में आया है । इसमें से एक को छोड कर सभी में शिंवलिंग प्रतिष्टापित है । अत: ये सभी मंदिर भगवान शिव को समर्पित थे ।